कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा कारनामा: 64 हजार बैग नकली खाद सहित फैक्ट्रियां सीज
बीकानेर। रविवार देर रात कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में उर्वरक फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर एक बड़ा खुलासा किया है। दो अलग-अलग फैक्ट्रियों से कुल 64 हजार बैग नकली खाद जब्त की गई है। मंत्री ने दोनों फैक्ट्रियों को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए।
नकली उर्वरक का नेपाल तक सप्लाई का खुलासा
मीणा ने बताया कि इन नकली उर्वरकों में मिट्टी मिलाई जा रही थी और यह उर्वरक राजस्थान के कई जिलों के साथ-साथ नेपाल तक सप्लाई किया जा रहा था। इससे कृषि भूमि बंजर होने का खतरा बढ़ गया है।
कार्रवाई का क्रम
मंत्री रविवार रात करीब 10 बजे पहले नाल बाइपास पहुंचे और कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदनलाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ खारी गंगापुरा गांव की फैक्ट्री में 24 हजार बैग खाद जब्त किए।
इसके बाद कोलायत के सांखला फांटे से 3 किलोमीटर दूर स्थित दूसरी फैक्ट्री में भी कार्रवाई की गई, जहां से 40 हजार बैग नकली उर्वरक बरामद किए गए।
फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई
मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फैक्ट्रियों का पूरा रिकॉर्ड लिया जाए और उर्वरक की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि मिट्टी मिलाकर तैयार किए गए ये खाद किसान और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक हैं।
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की इस कार्रवाई से किसानों और आम जनता में खुशी है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई यह रात्रिकालीन छापेमारी कानून व्यवस्था और कृषि सुरक्षा के प्रति गंभीर संदेश देती है।
बीज कंपनियों के रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी पाई
रविवार 28 सितंबर को श्रीगंगानगर जिले के रावला और घड़साना मंडियों में नकली बीज और खाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बीज कंपनियों के रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद उनकी बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई।
मंत्री किरोड़ी दोपहर घड़साना कृषि उपज मंडी पहुंचे। जहां रीको स्थित दीपक सीड्स पर भी छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के पास किसी भी तरह का रिकॉर्ड नहीं मिला।
