बीजेपी को मिल सकती है वसुंधरा राजे के रूप में पहली महिला अध्यक्ष! दौड़ में २ और भी नाम

Update: 2025-03-27 14:37 GMT
  • whatsapp icon

 बीजेपी को जल्द  नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है.नए अध्यक्ष के रूप में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी तीन महिला दावेदारों में शामिल हे जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. नड्डा इस समय केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष पद दोनों को संभाल रहे हैं. लेकिन यह पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांतों के खिलाफ है. इसलिए बहुत जल्द नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. 

वसुंधरा राजे पर खेल सकती है बीजेपी दांव  


बीजेपी की फायर ब्रांड नेता वसुंधरा राजे सिंधिया पिछले कि दिनों से राजनीतिक हासिए पर हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की सीएम भी रह चुकी हैं. हालाकि दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से कुछ दिनों से संबंध सही नहीं चल रहे हैं लेकिन आरएसएस एन इसकी पकड़ मजबूत मानी जाती है

 

 स्मृति ईरानी पर   निगाहें

 



 


बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए स्मृति ईरानी की भी चर्चा है. स्मृति ईरानी पूर्व में मोदी सरकार में शिक्षा मंत्रालय से लेकर महिला कल्याण विभाग तक की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. इस बार स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. अब कयास लगाया जा रहा है कि शायद पार्टी इनको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे.

निर्मला सीतारमण  सबसे आगे




 

बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीतारमण साउथ से आती हैं. तमिलनाडु में इस समय परिसीमन का मामला गरमाया हुआ है. विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. उनका तर्क है कि अगर परिसीमन होता है, तो दक्षिण भारत में सीटें घट जाएंगी और उत्तर भारत में सीटें बढ़ जाएंगी. जिससे बीजेपी को फायदा हो जाएगा.


Similar News