रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में बही,7 राजस्थान के बचाए गए 9 लोग, 3 की मौत

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में बह गई है। कई लोगों के मरने की आशंका है। यह घटना घोलतीर में हुई है।रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 9 लोग बचाए गए और 10 लापता हे जिनकी तलाश की जा रही हे .
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कुल 19 लोग सवार थे.
सात लोग बस के ऊपर ही छटक गए बाकी बस नदी में समा गई है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. रेस्क्यू किए गए सात लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत खतरे के बाहर है. बताया जा रहा है यह टैंपो केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे.
हादसे में घायल ड्राईवर समित ने बताया कि केदारनाथ से आ रहे थे. रुद्रप्रयाग में स्टे किया और बदरीनाथ जा रहे थे. कुल 19 लोग सवार थे. जिसमें 17 यात्री, 1 टूर गाईड, 1 ड्राईवर था. ट्रक वाले ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बस गिर गई,
रूद्रप्रयाग बस हादसे में अब तक 9 लोग निकाले गये है. जिसमें से 3 शव बरामद किये गये. घायलों को रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में एक बस गिर गई। बस में सवार 20 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के थे। हादसे में 3 की मौत हो गई है। वहीं 8 घायल हैं। 9 लोग लापता हैं। बस सवार यात्री केदारनाथ से दर्शन कर बद्रीनाथ धाम जा रहे थे।
इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर (बस) को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में उदयपुर और उदयपुर जिले के गोगुंदा के भी यात्री है और बाकी रिश्तेदार है। सभी सोनी परिवार के सदस्य है।
ट्रक की टक्कर से कुछ लोग ट्रैवलर से गिरकर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और NDRF समेत स्थानीय पुलिस मौजूद है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का एक ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था, जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।
गोगुंदा का परिवार और रिश्तेदार शामिल
इस ट्रिप में उदयपुर के गोगुंदा का परिवार और उनके रिश्तेदार बताए जा रहे है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि उदयपुर के गोगुंदा निवासी ललित सोनी जो सूरत में रहते है। वे परिवार के सदस्यों के साथ गए। यात्रा में ललित सोनी की पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल है। इसके अलावा ललित की बहने, दामाद और उनके परिवार के सदस्य भी है। इसके अलावा ललित के अंकल का लड़का भी साथ में था। ललित के सूरत में ही ज्वैलर्स का काम है।