महिला मजदूर की मौत का मामला-: ट्रैक्टर चालक डिटेन,दोनों बापर्दा आरोपितों की अब जेल में होगी शिनाख्त परेड़
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला मजदूर की मौत को लेकर दर्ज गैर इरादतन हत्या मामले में मंगरोप पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को डिटेन कर लिया। उधर, इस मामले में गिरफ्तार दोनों बापर्दा आरोपित रामरतन और सोनू को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। अब जिला जेल में दोनों की शिनाख्त परेड गवाहों से करवाई जायेगी। इसके बाद आगे की तफ्तीश के लिए पुलिस इन आरोपितों को पुन: रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
बता दें कि रविवार सुबह मंगरोप थाना इलाके में एक महिला की लाश मिली थी। शरीर पर रगड़ के निशान थे। 30 वर्षीया विवाहित महिला की पुलिस ने पहचान कर हत्या का केस दर्ज किया।
पुलिस जांच में यह मामला गैर इरादतन हत्या का पाया गया। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने इस मामले में बड़लियास थाना इलाके के उदलियास गांव निवासी रामरतन 23 पुत्र कन्हैयालाल व हमीरगढ़ थाने के बरड़ौद निवासी सोनू 22 पुत्र रामदयाल को बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से दोनों को जेल भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि अब इन दोनों आरोपितों की जेल में प्रकरण से जुड़े गवाहों से शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। इसके बाद दोनों को रिमांड पर लेकर मामले में अग्रिम अनुसंधान और रिकवरी की जायेगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शिनाख्त परेड के लिए अदालत में प्रार्थना-पत्र पेश किया जायेगा। इस बीच, पुलिस ने उस ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को भी डिटेन कर लिया गया, जिसके ट्रैक्टर से यह महिला दरिंदगी से बचने के लिए भागते हुये टकरा गई थी।
शराब ठेके पर मुलाकात, साथ पी शराब
शनिवार की दोपहर महिला, चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर स्थित एक शराब ठेके पर पहुंची, जहां ठेके के नजदीक दोनों आरोपित रामरतन और सोनू शराब पी रहे थे। महिला भी उनके साथ शराब पीने लगी। दो घंटे से ज्यादा समय तक ये तीनों ठेके के नजदीक बैठे रहे। इसके बाद महिला ने मंडपिया तक लिफ्ट मांगी। इस पर रामरतन और सोनू इसे बाइक पर बैठाकर मंडपिया के बजाय सुनसान जगह ले गये। जहां इन लोगों ने दुबारा शराब पी।
पहले गैंगरेप फिर हुआ हादसा
शराब पीने के बाद इन लोगों ने महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद दुबारा रेप की कोशिश करने लगे तो महिला इस दरिंदगी से बचने के लिए इनके चंगुल से निकल कर भागने लगी, तभी सडक़ से गुजर रही बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली से महिला टकरा गई। चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया। दोनों आरोपित महिला को घसीटकर झाडिय़ों में फैंकने के बाद अपने घर चले गये।
ऐसे पहुंची आरोपितों तक पुलिस
मृतका के शव के पास उसका मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल और दिनभर की लोकेशन निकलवाई। महिला की लोकेशन उक्त शराब ठेके के आस-पास थी। पुलिस ने ठेके वालों से पूछताछ की तो इस बात की पुष्टि हो गई कि महिला दोपहर में दो-तीन घंटे ठेके के पास दो लोगों के साथ बैठकर शराब पी रही थी। पुलिस ने फुटेज निकलवाई तो दोनों युवकों के फुटेज मिल गये। पुलिस ने तलाश कर दोनों को डिटेन किया और पूछताछ की तो उक्त घटना का राज खुल गया।
