कांट्रेक्टर एसोसिएशन की चेतावनी,: सोमवार से सभी निर्माण कार्य बंद, निविदाओं का करेंगे बहिष्कार, कलेक्टे्रट के सामने देंगे धरना

By :  prem kumar
Update: 2025-04-25 11:27 GMT
सोमवार से सभी निर्माण कार्य बंद, निविदाओं का करेंगे बहिष्कार, कलेक्टे्रट के सामने देंगे धरना
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा ऑल कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन वृत्त भीलवाड़ा ने सोमवार से जिलेभर के सभी निर्माण कार्य बंद करने और सभी तरह की निविदाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार को भीलवाड़ा ऐसोसिएशन की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित जिले के सभी ठेकेदारों ने सोमवार 28 अप्रैल से जिलेभर के सभी निर्माण कार्य बन्द करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। साथ ही सभी तरह की निविदाओं का भी ये ठेकेदार बहिष्कार करेंगे।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नगर विकास न्यास, नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पालिका, रीको, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलग्रहरण, जल संसाधन विभाग, जल अभियांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग के सभी कार्यों को अनिश्चितकाल के लिए बन्द कर सभी संवेदक सोमवार दोपहर से जिला कलेक्टर कार्यालय, मुखर्जी पार्क के पास धरने पर बैठेंगे। चेतावनी दी गई है कि जब तक बकाया भुगतान (डीएमएफटी) नहीं हो जाता, तब तक जिले का कोई भी निर्माण कार्य नहीं चलेगा। इसमें वीआईपी विजिट, हेलीपेड, रोड़ पेच वर्क, रेजीडेन्स क्वाटरों के मेन्टीनेन्स, बेरिकेटिंग आदि कार्य भी नहीं किये जाऐगें। प्रशासन को सात दिन पहले ऐसोसिएशन द्वारा ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ये प्रतीत होता है कि संवेदकों की सरकार एवं प्रशासन को कोई चिन्ता नहीं है। 

Similar News