पेशे से इंजीनियर है दो दोस्तों व चौकीदार का कातिल दीपक , 80 हजार रुपये है तनख्वाह

By :  prem kumar
Update: 2025-04-24 12:13 GMT
पेशे से इंजीनियर है दो दोस्तों व चौकीदार का कातिल दीपक , 80 हजार रुपये है तनख्वाह
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। एक ही दिन में अपने दो दोस्तों व मंदिर के  चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने वाला साइको किलर दीपक नायर पेशे से इंजीनियर है। उसकी तनख्वाह हजारों रुपये है। पुलिस की जांच और आरोपित से पूछताछ में यह बात सामने आई है।

सुभाषनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लालसिंह रावणा राजपूत की मंदिर में घुसकर बेरहमी से हत्या करने के बाद प्राईवेट पार्ट काट देने के मामले में दीपक नायर को गिरफ्तार किया गया। प्रताप नगर थाने के पीछे न्यू बापूनगर में रहने वाला दीपक 40 पुत्र स्व. सहदेवन नायर से कत्ल को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच और पूछताछ में सामने आया कि दीपक केरल का निवासी है और उसका जन्म भीलवाड़ा में ही हुआ था। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है।

आरोपित दीपक ने आईआईटी की थी। वर्तमान में वह देश की नामी मोबाइल कंपनी में पेशे से इंजीनियर है। उसे कंपनी ने चित्तौडग़ढ़ जिले का निम्बाहेड़ा क्षेत्र दे रखा है। उसका मासिक वेतन भी 70 से 80 हजार रुपये बताया गया है। माता-पिता के निधन के बाद यह आरोपित अकेले ही न्यू बापूनगर स्थित मकान में रह रहा है। आरोपित से जब चौकीदार के कत्ल के बारे में पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि वह कैसे, अय्यपा मंदिर पहुंच गया। 

Similar News