मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा,: शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से नहीं गई जान? घर पहुुंची फोरेंसिक टीम

Update: 2025-06-28 05:20 GMT
शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से नहीं गई जान? घर पहुुंची फोरेंसिक टीम
  • whatsapp icon



बीती रात को शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके घर पर मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची थी। IANS के मुताबिक, मुंबई पुलिस हाउसहेल्प समेत बाकी लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala: एक गाने से रातोंरात बनीं स्टार, फिर भी काम से बनाई दूरी, 15 साल तक इस बीमारी से जूझीं शेफाली

गार्ड ने बताया- क्या हुआ था रात में

पुलिस ने क्या कहा?

शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा- 'उनकी डेड बॉडी अंधेरी इलाके में उनके घर पर मिली. मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी रात 1 बजे मिली थी. उनकी डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.' बता दें कि शेफाली जरीवाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.

 

वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखी

शेफाली जरीवाला अंधेरी के गोल्डन रेज नाम की इमारत में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं. एक्ट्रेस की मौत के बाद बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने बीती रात की आंखो देखी सुनाई है जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वॉचमैन ने कहा- 'रात में 10 या करीब सवा 10 बजे का टाइम था जब वो गाड़ी निकली है गेट से. जैसे ही गाड़ी आई मैंने गेट खोल दिया. गाड़ी बहुत स्पीड में थी, जैसे कोई इमरजेंसी में निकलता है. गाड़ी में काला शीशा था तो अंदर शेफाली थीं या नहीं ये पता नहीं. मैंने आखिरी बार शेफाली जी को परसो देखा था. वो अच्छी भली थीं. वो अपने पति के साथ घूमने निकली थीं और उनके साथ उनका कुत्ता भी था.'


गार्ड ने बताया कि उन्हें किसी चीज के बारे में नहीं पता। एक्ट्रेस के एक दोस्त ने रात 1 बजे उन्हें बताया कि शेफाली की मौत हो गई है। गार्ड ने उन्हें आखिरी बार दो दिन पहले ही कार के पास अपने पति पराग त्यागी और डॉगी के साथ देखा था। 

Tags:    

Similar News