भीलवाड़ा बस स्टैंड पर पति-पत्नी की जोड़ी निकली नशा तस्कर, ट्रॉली बैग से 36 किलो से ज्यादा डोडा चूरा जब्त

Update: 2025-12-16 07:13 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान सुभाष नगर थाना पुलिस ने पति-पत्नी को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से ट्रॉली बैग में भरा भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया गया।

कार्रवाई डीएसटी टीम के सहयोग से की गई। सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रोडवेज बस स्टैंड पर संदिग्ध व्यक्तियों की आकस्मिक तलाशी ली जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक महिला और पुरुष पर शक होने पर उनके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। बैग से अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। जब्त सामग्री का वजन करने पर यह 36 किलो 330 ग्राम निकला। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह (40) पिता जरनैल सिंह निवासी भटिंडा, पंजाब और उसकी पत्नी हरजीत कौर (38) निवासी भटिंडा, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

Tags:    

Similar News