सावधान: भीलवाड़ा में लू की चेतावनी, पारा 41 के पार; डाक्टरों ने कहा बच कर रहे

Update: 2025-04-07 06:00 GMT
भीलवाड़ा में लू की चेतावनी, पारा 41 के पार;  डाक्टरों ने कहा बच कर रहे
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा(हलचल)रविवार को गर्मी से लोग बेचैन रहे। छुट्टी का दिन होने के बावजूद चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने लोगों को घर से बाहर निकलने से रोके रखा। यही वजह थी कि दिन भर सड़कें रविवार को सूनी नजर आईं। रात में भी गर्मी का असर बना रहा है। आज भीलवाड़ा में गर्मी का प्रकोप बना रहेगा और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हे।

भीलवाड़ा में अगले दो दिन तक गर्मी यूं ही बरकरार रहेगी। मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। राहत की बड़ी उम्मीद भी नहीं है। अगले दो दिन में अधिकतम तापमान पर पारे के 41 डिग्री के पार चले जाने के आसार हैं। 8 अप्रैल के बाद मौसम में थोड़े बहुत बदलाव के संकेत हैं।

रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 0 41.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से । वहीं, रात का पारा  18.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।


हीट वेव पर अस्पताल अलर्ट हो गए हैं। अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं। ओआरएस काउंटर भी बनाए जाएंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार पिछले वर्ष से अधिक तापमान बढ़ने की आशंका है। ऐसे में अस्पतालों में पुख्ता इलाज के इंतजाम करने होगे । 

 तेज गर्मी के चलते शहर में ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई हे , गन्ने के जिस के ठेले अब गली मोहल्लों में नजर आने लगे हे। डाक्टरों ने गर्मी में नींबू पानी , ors घोल का उपयोग करने के साथ ही बचाव की सलाह दी हे। घर से खाली पेट बाहर नहीं निकलने के साथ ही लू से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े पहने के लिए आगा किया हे।


 ठंडे पानी के लिए फुटपाथ पर सजी मटकी की दुकान


 



Similar News