भीलवाड़ा में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़,: 'बम-बम भोले' से गूंजे हरनी महादेव और तिलस्वा

भीलवाड़ा, हलचल आज सावन का पहला सोमवार है और इस पावन अवसर पर भीलवाड़ा सहित देशभर के शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही मंदिरों में 'बम-बम भोले' के जयकारे गूंज रहे हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं और सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में आ जाता है। यही कारण है कि इस पूरे मास शिव भक्त महादेव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
हरनी महादेव और तिलस्वा में विशेष रौनक:
भीलवाड़ा में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है, और इसी खुशनुमा माहौल में शिव भक्त हरनी महादेव पहुंचने लगे। भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। हरनी महादेव मंदिर के ट्रस्टी महादेव जाट ने बताया कि भक्तों के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो।
इसी तरह, तिलस्वा महादेव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर के सचिव मांगीलाल धाकड़ ने जानकारी दी कि सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था, और मंदिर में सुचारू दर्शन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।
देशभर के प्रमुख शिवालयों में भी धूम:
सिर्फ भीलवाड़ा ही नहीं, बल्कि देशभर के प्रमुख शिव मंदिरों में भी सावन के पहले सोमवार का उत्साह चरम पर है:
काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी:
पवित्र नगरी वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। दर्शन के लिए भक्त कई घंटों से कतार में खड़े हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन:
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती की गई, जिसके दर्शन के लिए हजारों भक्त उमड़े।
बैद्यनाथ मंदिर, झारखंड:
झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में कांवड़िए भी यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मौजूद हैं।
सावन का यह पवित्र महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, और माना जाता है कि इस दौरान शिवजी की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।