बड़ी घटना: बिहार में सिपाही ने अपने साथी को गोलियों से भूना

Update: 2025-04-20 05:48 GMT
बिहार में सिपाही ने अपने साथी  को गोलियों से भूना
  • whatsapp icon

पटना। बिहार के बेतिया में बादलिस लाइन में पुलिस के एक जवान ने अपने ही साथी जवान को गोलियों से भून दिया। 20 से अधिक गोलियां चलने से वहां हड़कंप मच गया। बाद में भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को अन्य जवानों ने दबोच लिया।

घटना के संबंध में पुलिस लाइन में मौजूद अन्य सिपाहियों ने बताया कि बेतिया के पुलिस लाइन परिसर में किसी बात को लेकर परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहा सुनी हुई। देखते ही देखते मामला ऐसा हो गया कि परमजीत कुमार ने अपने साथी पुलिस कांस्टेबल सोनू कुमार के ऊपर अपनी एसएलआर तान दी। तबतक दोनों में कहासुनी होती रही।इसी दौरान परमजीत सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। बताया जाता है कि परमजीत ने सोनू के चेहरे पर 11 गोलियां मारी हैं। इस घटना में सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अन्य सिपाहियों का कहना है कि परमजीत ने लगभग 20 राउंड से भी अधिक गोलियां चलाई है।

Similar News