RGHS:: आज से कैशलेस इलाज बंद नहीं करेंगे,बैठक में बनी सहमति

Update: 2025-07-14 18:30 GMT
आज  से कैशलेस इलाज बंद नहीं करेंगे,बैठक में बनी सहमति
  • whatsapp icon

राजस्थान के निजी अस्पताल राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत मंगलवार से कैशलेस इलाज बंद नहीं करेंगे। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।

बैठक में सहमति बनी कि 31 मार्च 2025 तक के लंबित दावों का भुगतान 31 जुलाई 2025 तक करने का प्रयास किया जाएगा। बजट की उपलब्धता के अनुसार 45 से 60 दिनों के बीच भुगतान किए जाने का प्रयास किया जाएगा। योजना के विभिन्न प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए एक एसओपी बनाई जाएगी। न्यूनतम दस्तावेज प्रोटोकॉल अपनाया जाएगा। विभिन्न हितधारकों एवं सलाहकार समिति की सलाह अनुसार एसओपी को 3 माह में अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News