करेड़ा पुलिस ने गैंग की निशानदेही से बरामद की 25 किलो 200 ग्राम चांदी

By :  prem kumar
Update: 2025-04-03 14:29 GMT
करेड़ा पुलिस ने गैंग की निशानदेही से बरामद की 25 किलो 200 ग्राम चांदी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । करेड़ा स्थित एक सर्राफा शॉप से 29 मार्च की रात चोरी की गई 25 किलो 200 ग्राम चांदी पुलिस ने गिरफ्त में आई गैंग के छह सदस्यों की निशानदेही से बरामद कर ली। साथ ही एक गैस सिलेंडर भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था। शेष माल की बरामदगी के प्रयास पुलिस कर रही है।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 29 मार्च को कस्बा निवासी गौतमकुमार रांका की आनंद ज्वैलर्स शॉप का शटर काटकर चोर करीब 250 ग्राम सोना, 35 से 40 किलो चांदी के पायजैब, बिछुडी, अंगुठी सेट, हाथ का ब्रासलेट व परचुनी सामान, ग्राहको के चांदी के सामान चांदी की कडिया की 2 जोडी, चान्दी का कन्दौरा 3 और 65-70 हजार रूपये की नकदी चुरा ले गये थे। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुये गत दिनों संजय पुत्र सांवरमल आचार्य, दीपक आचार्य पुत्र गोरीशंकर आचार्य निवासी करेडा , महेश विश्नोई पुत्र प्यारचन्द विश्नोई निवासी पूर, कुन्दन सिंह पुत्र उमराव सिंह पुरावतों का आकोला थाना सदर, लोकेन्द्र सिंह पुत्र गणपत सिंह करेडा व शुभम पुत्र अशोक विश्नोई निवासी सुरजपोल विश्नोई मोहल्ला पुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद इन आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने 25 किलो 200 ग्राम चांदी के साथ ही वारदात में काम लिया गैस सिलेंडर बरामद कर लिया। पुलिस बाकी चांदी के साथ ही सोने और नकदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है। 

Similar News