दो बेजुबान श्वानों की दो दिन में संदिग्ध मौत, कार्रवाई की मांग

By :  prem kumar
Update: 2025-06-13 15:40 GMT
दो बेजुबान श्वानों की दो दिन में संदिग्ध मौत, कार्रवाई की मांग
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बड़ा महुआ गांव में दो दिन में दो श्वानों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने श्वानों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने दोनों श्वानों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

बड़महुआ निवासी शिवराज पुत्र शंकरलाल चौधरी ने इस घटना को लेकर सदर थाने में शिकायत दी है। शिवराज ने शिकायत में बताया कि उसने अपने घर एक पालतु श्वान पाल रखा है, जो कल शाम तक स्वस्थ था। मध्य रात्रि को हमें पटाखे चलने जैसी आवाज आई। घर से बाहर निकल कर देख तो श्वान मृत पड़ा था। इससे पहले परसों रात को भी इसी तरह एक श्वान की मौत हो गई।

उधर, गांव के शिव शक्ति संगठन ने इन श्वानों की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या की आशंका जताते हुये कार्रवाई की मांग की है। दूसरी और सदर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों श्वानों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही श्वानों की मौत के कारणों का पता चल पायेगा।  

Similar News