क्रीम रोल में छिपकली-: चाय की होटल से खरीदे क्रीम रोल में निकली मरी हुई छिपकली, युवक की बिगड़ी हालत

Update: 2025-06-30 09:34 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। चाय के साथ क्रीम रोल खाना कई लोगों को अच्छा लगता है। ऐसे में बाजार, गली-मोहल्ले में चाय की थडिय़ों व परचूनी दुकानों पर क्रीम रोल खूब बिक रहे हैं। भीलवाड़ा में भोपालपुरा रोड स्थित भोले टी स्टाल से युवक द्वारा खरीदे क्रीम रोल में मरी हुई छिपकली निकलने से हडक़ंप मच गया। युवक ने क्रीम रोल की एक बाइट खाई, तभी उसे छिपकली दिखाई दी, इसके बाद युवक को उल्टी भी हो गई। पीडि़त युवक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार की है।

घटना शहर के शास्त्रीनगर में भोपालपुरा रोड स्थित लक्की पैलेसे के सामने भोले टी स्टाल की है। शास्त्रीनगर बैरवा मोहल्ला न‍िवासी नवीन पुत्र गोपाल बैरवा ने कहा कि आज सोमवार को वह उक्त होटल पर पहुंचा। जहां उसने चाय पी। इसी होटल से उसने क्रीम रोल खरीदा। आधा क्रीम रोल खाने पर उसमें मरी हुई छिपकली निकली। नवीन ने कहा, इसके बाद उसे उल्टी भी हो गई। उसने होटल वाले को इसकी जानकारी दी और क्रीम रोल में मिली छिपकली दिखाई। होटल वाले ने क्रीम रोल बैचने वाले अफरोज को फोन किया और होटल पर आने के लिए कहा तो वह नहीं आया। उसने फोन भी काट दिया। इसके बाद नवीन ने खुद ही होटल वाले से उक्त बैकरी वाले अफरोज के फोन नंबर लेकर फोन किया तो उसने फोन काट दिया।

नवीन ने इस घटना को लेकर सीएमएचओ के नाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। नवीन ने यह भी कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है और संबंधित विभाग को ऐसे बेकर्स के यहां जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। 

Similar News