बड़ा रेल हादसा :: सांड के पटरी पर आने से मालगाड़ी पटरी से उतरी, 24 से ज्यादा डिब्बे क्षतिग्रस्त — सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Update: 2025-10-08 04:22 GMT


 

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। न्यू रेलवे स्टेशन के पास फुलेरा से रेवाड़ी जा रही एक मालगाड़ी के 24 से अधिक डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। राहत और बचाव के लिए रेलवे अधिकारी, जीआरपी और अन्य टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया।




 



 जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर अचानक एक सांड (गौवंश) आ गया, जिससे मालगाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और हादसा हो गया। इस ट्रेन में कुल 58 डिब्बे थे, जिनमें से 42 डिब्बे चावल से भरे हुए थे जबकि बाकी खाली थे। हादसे में ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि कुछ को रद्द भी करना पड़ा है।

सड़कों पर आए दिन सांड के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब रेलवे ट्रैक पर भी इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। यह हादसा तो मालगाड़ी के साथ हुआ, लेकिन अगर इसकी जगह पैसेंजर ट्रेन होती तो स्थिति कहीं ज्यादा भयावह हो सकती थी। यह मामला न केवल रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती भी खड़ी करता है।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि रेलवे ट्रैक पर पशुओं के आवागमन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


 

Tags:    

Similar News