चूरू में मोहर्रम जुलूस से लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या ,भारी संख्या में लोग जमा, अस्पताल में तैनात आरएसी

Update: 2025-07-06 17:33 GMT
चूरू में मोहर्रम जुलूस से लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या  ,भारी संख्या में  लोग जमा, अस्पताल में तैनात आरएसी
  • whatsapp icon

चूरू। शहर में रविवार शाम को मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी  मिली जानकारी के अनुसार शाम को कुछ नाबालिग बच्चों के साथ एक अन्य नाबालिग के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। गंभीर अवस्था में परिजन उसे तुरंत राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, घटना की खबर जैसे ही फैली, भरतिया अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कोतवाली, सदर, महिला थाना, आरएसी को एहतियातन अस्पताल में तैनात किया गया।

,

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया- गौरी कॉलोनी वार्ड 4 निवासी शाहरुख (17) अपने दोस्तों के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने गया था। लौटते समय शाम साढ़े 4 बजे जब शाहरुख सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद शाहरुख अचेत हो गया। आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।    गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग को लोग तुरंत निजी वाहन  से भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की ​है।

नाबालिग शाहरूख की मौत की खबर फैली, उसके बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का सोमवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम होगा।


सीकर में मोहर्रम-जुलूस में   उलझे युवक,बाल्टियां फेंकी


सीकर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ईदगाह रोड पर विवाद हुआ। यहां हाईदोस खेलते हुए कुछ लड़कों ने एक-दूसरे पर लाठियां से हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लड़कों ने जुलूस में शामिल भीड़ पर बाल्टियां फेंकी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने आज जुलूस के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा तलवार, धारदार हथियार भी जब्त किए।हालांकि मौके पर मौजूद कोतवाली SHO सुनील जांगिड़ सहित टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया।

Similar News