रूस में चीनी सीमा के पास विमान क्रैश,5 बच्चों समेत सवार सभी लोगों की मौत ! घने जंगलों में जलता मिला मलबा

Update: 2025-07-24 08:40 GMT

रूस में एएन-24 एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान के क्रैश होने की खबर आ रही है. इस विमान में क्रूम मेंबर समेत करीब 50 लोग सवार थे. इससे पहले इस विमान का ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटने की बात सामने आई थी. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये विमान क्रैश हो चुका है. ये विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में ये हादसा हुआ है

 अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था. विमान में चालक दल के छह सदस्य समेत करीब 50 लोग सवार थे. इसी दौरान एटीसी से उसका संपर्क टूट गया था.आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान अपने गंतव्य से कई किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया था. खोज और बचाव अभियान अभी जारी है. यह इलाका मुख्यतः बोरियल वन (टैगा) से घिरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है.


रूस की स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने पुष्टि की है कि हादसे की जगह का पता चल चुका है। एक बचाव हेलीकॉप्टर ने विमान के जलते हुए मलबे को घने जंगलों में देखा। विमान में कुल 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें 43 यात्री थे।इनमें 5 छोटे बच्चे भी शामिल थे। विमान में 7 क्रू मेंबर भी थे।


 

यह विमान साइबेरिया क्षेत्र की एक स्थानीय एयरलाइन ‘अंगारा (Angara)’ का था।

यह अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जो चीन की सीमा के पास है।

उड़ान के दौरान लैंडिंग से ठीक पहले विमान का संपर्क रूस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।

उसके बाद से ही विमान का कोई पता नहीं चल रहा था।



क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ऑरलोव ने कहा कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बचाव हेलीकॉप्टर ने विमान का मलबा ढूंढ लिया है। मलबा घने जंगलों में जलता हुआ मिला। शुरुआती तस्वीरों और वीडियो में मलबे से धुआं उठता देखा गया है। कुछ मलबा नजदीकी गांवों और नागरिक इलाकों में भी गिरा बताया जा रहा है। रूस की आपातकालीन सेवाओं की टीमें मलबे की जगह पहुंच चुकी हैं।हादसे में किसी के जीवित बचने की उम्मीद अब बहुत कम है। फिलहाल लाशों की तलाश और पहचान का काम जारी है। रूस के कई इलाकों में खासकर साइबेरिया और सुदूर पूर्वी इलाकों में पुराने मॉडल के विमान आज भी चलते हैं। इनमें An-24 जैसे विमान दशकों पुराने हैं। इससे पहले भी रूस में इस तरह के पुराने विमान हादसों का शिकार होते रहे हैं।

Similar News