पांडु का नाला के निकट युवक पर चाकू से हमला, दर्जन भर से अधिक लगे हाथ के टांके

Update: 2025-07-24 09:45 GMT

भीलवाड़ा (हलचल ) प्रताप नगर थाना क्षेत्र में गायत्री नगर पांडू का नाला के पास आज एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते दो-तीन युवकों ने गैर कर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।

प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह बताया कि मालोंला चौराहे के  निकट रहने वाले आसिफ नामक युवक पर इसी क्षेत्र में रहने वाले रोहित रेगर और उसके साथियों ने पांडु का नाला के निकट रोका और मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया चाकू आसिफ के बाएं हाथ पर लगा है जिससे उसके दर्जन  भर से अधिक टांके लगे हैं इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की है।


Similar News