नगर निगम ने जब्त की दो सो सित्तर किलो प्लास्टिक कैरी बैग
By : vijay
Update: 2025-01-19 11:17 GMT
भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा शहर में सिंधु नगर गुरुद्वारा के पास से लगभग 270 किलो प्लास्टिक कैरी बैग को जप्त किया है, निगम आयुक्त श्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि निगम को सूचना मिली कि सिंधु नगर में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग गोदाम में रखे हुए हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए 19 जनवरी रविवार को गुरुद्वारा के पास स्थित गोदाम से लगभग 270 किलो प्लास्टिक केरी बैग जप्त किए गए । निगम आयुक्त ने बताया कि कैरी बैग पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं एवं इनकी वजह से शहर के नालों में अवरोध उत्पन्न होता है तथा गंदगी फैलती है एवं जानवरों द्वारा भी प्लास्टिक कैरी बैग खाने पर उनकी मृत्यु तक हो जाती है नगर निगम द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है।