ब्यावर में टैंकर से नाइट्रोजन गैस रिसाव: 16 लोगों की बिगड़ी हालत अस्पताल में कराया भर्ती

ब्यावर में एक केमिकल फैक्टरी से नाइट्रोजन गैस लीक हो गई। टैंकर से गैस खाली करते समय हुए इस हादसे के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद करीब 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के ब्यावर की बलाड़ रोड स्थित वार्ड संख्या 51 में स्थित सुनील सिंघल की केमिकल फैक्टरी के गोदाम में हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर खाली करने के दौरान नाइट्रोजन गैस लीक हो गई। देखते ही देखते नाइट्रोजन गैस की गंध हवा में फैल गई। केमिकल फैक्टरी का गोदाम रिहायशी इलाके में होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। इससे क्षेत्रवासियों में अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद करीब 16 लोगों को राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उन्हें ऑक्सीजन दिया गया। घटना की जानकारी वार्ड के पूर्व पार्षद हंसराज शर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग को सूचना दी।