राजसमंद के नाथद्वारा में पैंथर का हमला – पुजारी गंभीर घायल, बड़ा हादसा टला

By :  vijay
Update: 2025-07-12 06:06 GMT
  • whatsapp icon


राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के कारोलिया गांव में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मंदिर में ठहरे पुजारी पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुजारी रामकथा के लिए कराई गांव के एक मंदिर में आए हुए थे और रात के समय विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान पैंथर ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटने की कोशिश की।

पुजारी ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और साथ में सो रहे दूसरे पुजारी ने पास में पड़ी लकड़ी मारकर पैंथर को भगाया। इस हमले में एक पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल पुजारी के अनुसार, क्षेत्र में तीन से चार पैंथर होने की आशंका है। यह घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी, लेकिन समय रहते साथी पुजारी की सूझबूझ और हिम्मत से जान बच गई।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद भय का माहौल है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और पैंथर की तलाश व निगरानी के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

Tags:    

Similar News