कापडिय़ा में फिर आया पैंथर: पाडे का किया शिकार, सहमे ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2025-04-24 09:51 GMT
पाडे का किया शिकार, सहमे ग्रामीण
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । बागौर थाने के कापडिय़ा गांव में एक बार फिर पैंथर आ गया। इस बार उसने पाडे को शिकार बनाया। बीते एक माह से यह पैंथर एक के बाद एक पशुओं को शिकार बना रहा है। इसे लेकर पशु मालिकों के साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा से मिली जानकारी कापडिय़ा गांव के कल्याण पुत्र मांगीलाल के बाड़े में बीती रात पैंथर घुस आया। पैंथर ने बाड़े में बंधे पाडे को शिकार बना लिया। इस घटना से ग्रामीण सहम उठे। सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। दोनों टीमें मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने पाडे का पोस्टमार्टम करवा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि गांव में तालाब के नजदीक वन विभाग ने पहले से पि‍ंजरा लगा रखा है।

बता दें कि इस गांव में एक माह पहले पैंथर ने एक महिला व उसके मासूम पौते के साथ ही एक बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद भी कई बार यह पैंथर गांव में दस्तक दे चुका है। चार दिन पहले पैंथर ने बछड़े को शिकार बनाया था। लगातार पैंथर की दस्तक से गांव के लोग घरों से निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

 बाड़े में सो रहा बुजुर्ग बाल-बाल बचा

थाना प्रभारी के अनुसार, बीती रात जब पैंथर ने बाड़े में दस्तक देकर पाडे को शिकार बनाया, उस बाड़े में बुजुर्ग सो रहा था। गनीमत रही कि पैंथर ने बुजुर्ग पर हमला नहीं किया, अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

पैंथर का जोड़ा व दो बच्चे!

ग्रामीणों की माने तो कापडिय़ा गांव के आस-पास पैंथर का एक जोड़ा नर व मादा, जबकि इनके दो बच्चे भी हैं। इनमें से तीन यानि नर व मादा व इनके एक बच्चे को गत दिनों जंगल से बकरियां चराकर लौट रहे ग्रामीण ने कापडिय़ा-चांदरास मार्ग पर देखा था। बता दें कि इसी गांव में महिला, बच्चे व बुजुर्ग पर हमले के बाद पैंथर का एक बच्चा खेत में मृत मिला था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस जोड़े के एक बच्चा वहीं था, जिसकी मौत हो गई थी।

 

Similar News