कापडिय़ा में फिर सुनाई दी पैंथर की दहाड़, दहशत के साये में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2025-03-15 15:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कापडिय़ा गांव में एक बार फिर पैंथर की दहाड़ सुनाई पडऩे से ग्रामीण दहशत में आ गये। घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार को सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी ली।

बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि कापडिय़ा गांव के ग्रामीण बीती रात फसल की रखवाली करने खेत पर गये थे। रात में इन ग्रामीणों को पैंथर की दहाड़ सुनाई पड़ी। हालांकि पैंथर को किसी ने नहीं देखा। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। बता दें कि इस गांव में पिछले दिनों ही एक महिला, उसके दोहिते व एक ग्रामीण पर पैंथर ने हमला कर दिया था। इसके चलते वन विभाग ने पैंथर को पकडऩे के लिए वहां पिंजरा भी लगा दिया। इसके अगले ही दिन एक पैंथर का शव गांव के नजदीक ही एक खेत में मिला था। 

Similar News