पदमपुरा में भिड़े दो पक्ष,: दंपती, बाप-बेटे सहित पांच चोटिल, थाने जाकर उलझे, शांतिभंग में सात गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पदमपुरा में रैबारी जाति के दो पक्षों के बीच शनिवार को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के दंपती सहित तीन, जबकि दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र चोटिल हो गये। इस घटना के बाद दोनों पक्ष काछोला थाने पहुंचे और उलझने लगे, जिस पर पुलिस ने सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
काछोला थाने के दीवान रामेश्वरलाल सोनी ने बताया कि पदमपुरा में रहने वाले दो रैबारी परिवार के लोगों के बीच शनिवार को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों व पत्थरों से हमला किया, जिससे एक पक्ष के रसपाल रैबारी, उसकी पत्नी जौध्या व हेजा पत्नी भगवान रैबारी, जबकि दूसरे पक्ष के पोखर व उसके बेटे रामचरण चोटिल हो गये।
इस घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग काछोला थाने पहुंचे और फिर से उलझने लगे। शांतिभंग के अंदेशे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सात लोगों रामचरण, पोखर, पिंटू, इंद्रराज, राजू, ज्ञानसिंह व कालू रैबारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही झगड़े को लेकर मांगी पत्नी स्व. छोटू रैबारी की रिपोर्ट पर रसपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मांगी का आरोप है कि रसपाल ने फोन कर परिवादिया के भाई पोखर को अपने घर बुलाया, जहां बातचीत के दौरान झगड़ा हो गया। इस झगड़े में पोखर व रामचरण को चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष के गोपाल रैबारी ने रामचरण रैबारी, पोखर रैबारी सहित 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसमें इन लोगों पर घर आकर परिवादी के बेटे, बहू के साथ ही हैजा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।