भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मेघरास गांव के एक किशोर की खेत पर भूलवश कीटनाशक पीने से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि मेघरास निवासी श्यामलाल 13 पुत्र राजू भील शुक्रवार को खेत पर काम कर रहा था, जहां उसने भूलवश कीटनाशक दवा पी ली। इसके चलते श्यामलाल की तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।