भीलवाड़ा के हालात नाजुक, सबसे खराब: पूर्व मंत्री रामलाल जाट का तंज जब आरोपियों को पकड़ लिया तो फिर किसका विरोध

By :  vijay
Update: 2025-03-15 09:15 GMT

मांडल / सुरेन्द्र सागर/पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा की भीलवाड़ा जिले के सबसे ज्यादा हालात नाजुक चल रहे हैं। अभी एक ब्लैकमेल कांड (कैफे कांड) हुआ। सत्ताधारी पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के साथ साथ संत को भी सड़क पर बैठे।जब आरोपियों को पकड़ लिया गया था तो वो किसका विरोध कर रहे थे? राजनीति के चक्कर में वे संतों को लेकर सड़क पर आ गए। इससे लगता है कि वे अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे हैं।

 पूर्व मंत्री रामलाल जाट का तंज जब आरोपियों को पकड़ लिया तो फिर किसका विरोध 

कांग्रेस पार्टी मंडल मांडल द्वारा तालाब की पाल गणेश मंदिर के पास स्थित चौक में होली स्नेह मिलन समारोह में बोलते हुए रामलाल जाट ने  भीलवाड़ा में रेप की घटनाओं के बाद  बंद को लेकर कहा की बंद करवाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। आप किसके लिए, किसके खिलाफ बंद करा रहे हैं, यह आपको पता होना चाहिए। अगर कलेक्टर-एसपी के खिलाफ बंद तो तो पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी।जाट ने बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा की कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के लिए बंद करते हैं। इनके बंद से प्रभावित आम लोग होते हैं। जो ठेला लगाते हैं, छोटी दुकान चलाते हैं। वे परेशान होते हैं। गरीब आदमी परेशान होता है।सत्ताधारी पार्टी के नेताओ के साथ साथ संतो को भी सड़क पर आकर बैठना पड़ा , वो किसका विरोध कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने आरोपियों को पकड़ लिया था फिर भी राजनीति करने के चक्कर में संतो को लेकर सड़क पर आगए इससे लगता हैं कि वो अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे है ।


 



वही उन्होंने कहा कि सत्ता और संगठन अलग अलग कार्य हैं संगठन से सत्ता पाई जा सकती हैं लेकिन सत्ता से संगठन नहीं बनाया जा सकता हैं, यहां पर तो किसी को पदाधिकारी क्या बनाओ उसे दूसरे ही पल टिकिट चाहिए ।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए लोककल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी लेकिन वर्तमान सरकार ने उन्हें बन्द कर दिया है , आमजन के साथ खिलवाड़ किया हैं झूठ के सहारे सत्ता हथियाई है, वही वर्तमान सरकार के नेता विधानसभा में कहते सुनाई दिए कि उनकी अधिकारी नहीं सुनते और उन्हें पता ही नहीं कब एक रात में सड़क बनकर तैयार हो गई जो कि जनता को गुमराह करने वाली बातें हैं एक काम के लिए पहले कई दिनों तक प्राइजिंग होता हैं तब जाकर उस कार्य का निर्माण होता हैं ।

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे रामलाल जाट ने कहा- नेता कार्यकर्ताओं से है। वह कार्यकर्ता के पास मुर्गा बनकर भी जा सकता है और उसके सामने नाक भी रगड़ सकता है। कार्यकर्ता जो चाहे वह नेता से करवा सकता है। नेता की पहचान कार्यकर्ताओं से है। कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत होने चाहिएं। संगठन मजबूत होना चाहिए।रामलाल जाट ने संगठन और कार्यकर्ता की भूमिका पर कहा- कार्यकर्ता आज के समय में राजा है। उसे मजबूती से अपना काम करना चाहिए। कार्यकर्ता तभी मजबूती से काम कर सकेगा जब संगठन मजबूत होगा। इसलिए हमें संगठन की मजबूती पर भी ध्यान देना चाहिए।

संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक मीटिंग होनी चाहिएं। कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती। हमें संघर्ष करना पड़ेगा। भगवान राम और कृष्ण ने भी काफी संघर्ष किया था।

भाजपा के बगुला भक्त केवल ओर केवल जनता में झूठ फैला रहे है मंदिर मस्जिद के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं।

देवनारायण मंदिर को लेकर कई लोगों द्वारा प्रपंच किया गया तब मैने मेरे कार्यकाल में वर्तमान विधायक उदय लाल से भी बात की थी तब उसने कहा कि मुझे इसी मुद्दे पर राजनीति करनी है और इसके बदले आज सत्ता में हैं मंदिर खुलना एक कानूनी प्रक्रिया है। राम मंदिर भूमि विवाद भी कानूनी प्रक्रिया से नहीं खुला हैं न्यायालय ने केवल एक कमेटी गठित की थी जिसके जरिए आपसी सहमति से उस समस्या का हल निकल सके जिस पर आपस में चर्चा कर एक तरफ मुस्लिम समुदाय को जगह दी गई हैं जहां पर पुस्तकालय बनने की बात है वही दूसरी तरफ राम मंदिर बनाया गया हैं तीसरा हिस्सा फिलहाल ऐसे ही हैं इस प्रकार समझौता हुआ हैं जबकि लोगों को गुमराह किया गया ओर न्यायालय का आदेश बताकर प्रसारित किया था।

  जिला कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी , पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट एवं मांडल विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया , होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान अल्प संख्यक समुदाय के अनवर हुसैन आबिद शेख आजाद शेख आजाद नीलगर कार्यकर्ताओं ने गुलाल से आगंतुक अतिथियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी इसी के साथ मंच ओर मंच के नीचे सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल में सराबोर हुए ।

इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अपना दर्द बया करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह टीमों में नहीं रहकर संगठन में रहे और संगठन को मजबूती देने पर फोकस करे फुटबॉल क्रिकेट वालीबाल की टीमों में रहकर अपना ओर अपने संगठन को कमजोर कर रहे हैं वही युवाओं से सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाले संदेशों को नजर अंदाज कर उनकी वास्तविकता ओर संबंधित तथ्यात्मक जानकारी पर ध्यान दे । जबकि इसी दौरान आमजन में चर्चा का विषय बना रहा की संगठन में केवल जिलाध्यक्ष ओर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हुई उसके बाद संगठनों का विस्तार नहीं हुआ था जिसके चलते गुटबाजी हुई और कांग्रेस भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद उदयपुर जैसे जिलों में सभी विधानसभाओं में सिरे से खारिज हो गई है थी ।

जैसे ही जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लोगो की काना फुंसी देखी ओर तत्काल अपने वक्तव्य में संगठन कमजोर होने ओर नेताओं द्वारा मनमानी करने वाली बातें स्वीकार करते हुए चेतावनी भरे स्वरों में कहा कि जो पदाधिकारी अपना कार्य पद की गरिमा में नहीं कर सकता हैं उसे तत्काल रूप से अपने पद को त्याग देना चाहिए कांग्रेस संगठन में व्यक्तिगत स्वार्थ को रखने वालों का कोई स्थान नहीं है ।

 

Similar News