बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान-: हमीरगढ़ व जहाजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े चार सौ टन बजरी के स्टॉक व कई वाहन जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के आदेश से जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत हमीरगढ़ व जहाजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये साढ़े चार सौ टन बजरी और वाहन जब्त किये हैं। इसके अलावा जिले की अन्य थानों की पुलिस ने भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के तहत हमीरगढ़ तहसीलदार के साथ हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय जाब्ता रविवार को गश्त पर निकले। इस दौरान जवासिया क्षेत्र स्थि गोचर भूमि पर बजरी का अवैध स्टॉक मिला। यहां करीब तीन सौ टन बजरी मिली। बजरी को सीज कर वहां पटवारी और बीट कांस्टेबल को तैनात कर माइनिंग विभाग को सूचना दे दी है। इसके अलावा एक टैक्टर ट्रॉली भी पुलिस ने जब्त की है।
इसी तरह शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और जहाजपुर डीएसपी नरेंद्र पारीक के सुपरविजन में जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने जाब्ते के साथ बनास नदी में दबिश दी। नदी से बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को डिटेन किया। नदी के रास्ते से तीन खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को अवैध बजरी परिवहन और खनन में प्रयुक्त होने की आशंका होने और कागजात नहीं होने से 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया। इसके अलावा 5 खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया। इस तरह कुल 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को जहाजपुर पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा जहाजपुर पुलिस ने ही रावतखेड़ा के जंगल में स्टॉक की गई 150 टन बजरी को तहसीलदार ने जब्त कर मौके पर ही जेसीबी से खुर्दबुर्द करवा दिया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर देवराज सिंह भी साथ थे।
इसी तरह कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने माकडिय़ा रोड पर एएसआई दयाल सिंह व जाब्ते के साथ कार्रवाई करते हुये बजरी परिवहन करती तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन कर चालक शंकर भील, कमलेश भील व जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने अवैध पत्थर परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली, जबकि करेड़ा और शंभुगढ़ पुलिस ने एक-एक ट्रॉली बजरी परिवहन करती हुई को जब्त किया।