खेत पर काम कर रही मां, दो बेटों व बहू पर लाठियों से हमला, तीन लोगों पर एफआईआर
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर कृषि कार्य कर रही महिला, उसके दो बेटों व बहू पर तीन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में चारों घायल हो गये, जिनका पुलिस ने मेडिकल व प्राथमिक उपचार करवाया है। पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि रावों का खेड़ा निवासी गीता 50 पत्नी भैंरूसिंह राव, इसका बेटा गोविंद 25, महेंद्र सिंह 28 व बहू सुनीता 23 पत्नी महेंद्र सिंह रविवार सुबह खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान तीन लोग महावीर सिंह राव, चंद्रसिंह रावत व किशनसिंह राव ने इन चारों पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में चारों चोटिल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग छूटे। वहीं पुलिस चारों चोटिलों को मांडल अस्पताल ले गई, जहां उनका प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवाया गया। साथ ही गीता राव की रिपोर्ट पर तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।