तकनिकी अधिकारियों की लापरवाही: सड़कें ऊंची, मकान-दुकान नीचे, बनेगी गंभीर समस्या

Update: 2025-03-16 08:30 GMT

- मुरली विलास रोड की दुकानें भी हो गई सड़क से नीचे

- पांसल रोड पर तीन सीढियां गायब, सड़क हुई ऊंची

भीलवाड़ा़ (राजकुमार माली) । सड़क निर्माण में तकनिकी अधिकारियों की लापरवाही से शहर की सड़कें लगातार ऊंची होती जा रही है । ऐसे में मकान और दुकान मालिकों की परेशानियों बढ़ती जा रही है । पिछले बीस सालों में सड़़कें कई जगह चार से पांच फिट तक ऊंची हो गई है। ऐसे में मकान नीचे हो गए है और सड़कें ऊंची जिससे बरसात का पानी अब घरों में भरने लगा है ।

पांसल रोड भोपाल माईनिंग के आसपास कुछ सालों पहले मकानों में प्रवेश करने के लिए तीन से चार सीढियां चढनी पड़ती थी लेकिन आज सीढिया गायब हो गई और सड़कें ऊंची हो गई है। यहां के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पनवा का कहना है कि तकनिकी अधिकारियों की लापरवाही से मकान मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मकानों की दहलीज सड़कों से नीचे हो गई है जिससे बरसात का पानी तो कई मकानों में प्रवेश करता ही है और नालियों का पानी भी परेशानी का सबब बन रहा है । यहीं के रहने वाले देवकिशन प्रजापत ने बताया कि कुछ सालों पहले तक मकान व दुकान मालिक सड़कें नीचे होने से परेशान नहीं थे लेकिन परत दर परत डामर बिछाने से सड़कें मकानों से ऊंची हो गई है । ऐसे में अब मजबूरी हो रही है कि मकानों को तुड़वाकर उन्हें ऊंचा उठाया जाये और कई लोग इस स्थिति में नहीं है जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है । इस क्षेत्र के रहने वाले रतन सिंह ने बताया कि सड़़क ऊंची कर दी गई इसके कारण गली मौहल्लों की नालियां नीची रह गई है ऐसे में अब पानी की निकासी नहीं होने से गलियों में गंदा पानी भरा रहता है।

क्षेत्र के लोगों ने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु के साथ ही नगर निगम और नगर विकास न्यास से मांग की है कि ऐसे क्षेत्र की सड़़कों को अब खुदवा कर बनवाया जाये अन्यथा सीवरेज का काम चल रहा है और फिर सड़क पर डामर बिछवा दिया गया तो समस्याएं गंभीर हो जाएगी।

यही हालत शहर के अन्य हिस्सों की भी

मुरली विलास रोड हो या आजादनगर संजय या शहर की अन्य किसी भी कॉलोनी में पिछले एक दशक से सड़कें खोदकर नहीं बनाई जा रही है। सड़़कों पर ख्ररोचें लगाकार पेवर सड़क के नाम पर डामर बिछा दिया जाता है जिससे सड़क आधे से एक फिट तक ऊंंची हो जाती है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की दुकानों पर पहले अन्दर जाने के लिए सीढी होती थी लेकिन आज दुकानें नीची रह गई है और सड़़क ऊंची रह गई है । यह मुद्दा क्षेत्र के दुकानदारों ने भी उठाया था लेकिन जिम्मेदार लोग मलाई खाने के चक्कर में सिर्फ सड़कें ऊंची उठाने में लगे है। मकान और दुकानों मालिकों की समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रहे है। आने वाले समय में यह मामला बड़ी समस्या तो बनेगा ही, प्रशासन और स्वायत्तशाषी संस्थाओं के लिए भी जी का जंजाल बनने वाला है। अब इस संबंध में कुछ संगठन न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहे है ।               

Similar News