वाटर वक्र्स वाली मजार की चादर जलाने के मामले का खुलासा, एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। वाटर वक्र्स स्थित मजार की चादर जलाने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने खुलासा करते हुये आरोपित दिलीप जाट उर्फ सूरज जाट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर थाने में 13 मार्च को जवाहर नगर निवासी फिरोज खान पठान पुत्र मरहूम फखरु खान पठान (खादिम)ने रिपोर्ट दी कि वह, वाटर वक्र्स वाले सरकार का खादिम हूं। नहर के पास दरगाह में तीन मजार शरीफ बनी है, जिसकी वह देखभाल करता है। 13 मार्च मध्य रात्रि को अज्ञात लोगों ने तीनों मजार शरीफ की चादर को जला कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धर्म वर्ग का अपमान करने के इरादे से पवित्र स्थान को नुकसान पहुंचा कर अपवित्र करने का कार्य किया है । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश, एएसपी पारस जैन के निर्देशन व डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के आने जाने वाले रास्तों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें घटना वाली रात्रि में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घटनास्थल की तरफ जाते और कुछ देर बाद जलदाय विभाग की प्रयोगशाला परीसर से वापस आता नजर आया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार गोपनीय आसूचना संकलन कर उक्त संदिग्ध युवक दिलीप जाट उर्फ सूरज जाट की पहचान कर तलाश की । उसे डिटेन कर पूछताछ की गई। इसके बाद उसे प्रकरण में उक्त आरोपित मोखमपुरा निवासी दिलीप जाट उर्फ सूरज जाट 27 पुत्र जगदीश जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।