भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल थाना इलाके में रविवार सुबह दो बाइक के बीच भिड़ंत में हनुमानगढ़ के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें राहगीरों ने भीलवाड़ा भिजवा दिया। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 158 स्थित घोड़ासीखेड़ा के पास दो बाइक टकराने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई। हादसे में हनुमानगढ़ जिले के मुनसारी निवासी भूपेंद्र सिंह 18 पुत्र दीपूसिंह राजपूत की मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें भीलवाड़ा इलाज के लिए भिजवा दिया गया। घायलों के नाम अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां शव को सुरक्षित रखवाते हुये पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन रवाना हो गये हैं। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। अभी यह नहीं पता चल पाया कि भूपेंद्र सिंह गांव से कब व किसके साथ और कहां आया था।