क्रेटा कार से तस्करी कर जौधपुर ले जाई जा रही अफीम बरामद, चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रायला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 705 ग्राम अफीम बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह अफीम जौधपुर ले जाई जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, रायला थाना प्रभारी बच्छराज के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती रात रायला थाने के सामने भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई एक क्रेटा कार को पुलिस ने रोका। उसमें चार लोग सवार थे। पूछताछ में इन लोगों ने खुद को लाखा का खेड़ा चित्तौडग़ढ़ निवासी कालू 28 पुत्र हीरालाल जाट, अनिल 21 पुत्र गोविंदराम माली निवासी आसोप जौधपुर, अनिल 20 पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी ईनाणा, नागौर व आसोप जौधपुर निवासी रसीद 25 पुत्र कादर लुहार बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 705 ग्राम अफीम मिली। अफीम को कार सहित जब्त कर पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। उधर, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने उक्त अफीम जौधपुर ले जाना कबूल किया है। बता दें कि इस कार्रवाई को पुलिस ने डीएसटी के साथ अंजाम दिया।