पाकिस्तान का असली चेहरा बेनक़ाब: हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा का चौंकाने वाला एलान – आतंकियों के परिवारों को देंगे पूरी मैच फीस

Update: 2025-09-29 08:30 GMT



एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से पाँच विकेट से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान एक बार फिर अपने असली रंग में दिखा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सलमान अली आगा ने ऐसा बयान दिया, जिसने पाकिस्तान की मानसिकता और आतंकवाद पर उसके रवैये को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया।

सलमान ने न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के ‘नो हैंडशेक’ फैसले को क्रिकेट का अपमान बताया बल्कि चौंकाने वाला एलान करते हुए कहा कि पूरी टीम अपनी मैच फीस उन परिवारों को दान करेगी, जो भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” में मारे गए।

आतंकियों को मिलेगा फाइनल का पैसा?

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सौ से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया था। इनमें कई आतंकी सरगना मसूद अजहर के रिश्तेदार भी शामिल थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान की टीम की मेहनत की कमाई अब सीधे-सीधे आतंकी परिवारों तक पहुँचेगी?

बेतुका बयान, खोली पोल

सलमान अली आगा ने कहा –

“हमारी टीम एशिया कप फाइनल की मैच फीस को मई में भारत के हमलों में मारे गए नागरिकों और बच्चों के परिवारों को दान कर रही है।”

लेकिन हकीकत यह है कि जिन लोगों को पाकिस्तान “निर्दोष नागरिक” बता रहा है, उनमें से ज्यादातर आतंकी ठिकानों से जुड़े थे। यही नहीं, कप्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि हाथ न मिलाना और फोटोशूट में शामिल न होना क्रिकेट का अपमान है।

Similar News