मौत का शनिवार: राजसमंद और डीडवाना में दो बड़े सड़क हादसे, छह की जान गई – नौ घायल

Update: 2025-08-23 05:36 GMT


राजसमंद / डीडवाना हलचल राजस्थान की सड़कें शनिवार अलसुबह मौत का मंजर बन गईं। अलग-अलग जिलों राजसमंद और डीडवाना में हुए दो दर्दनाक हादसों ने  इन दोनों घटनाओं में कुल छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं, जो पुष्कर दर्शनों के लिए निकले थे।

राजसमंद: बस और पिकअप में  भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत 


राजसमंद  से राहुल आचार्य के अनुसार जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के अमरतिया गांव के पास जाल वाले बालाजी मंदिर के समीप शनिवार सुबह रोडवेज बस और पिकअप आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरे। पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप ड्राइवर लाभूराम रेबारी (40) निवासी सगड़वा, थाना चितलवाना (जालोर) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोडवेज बस के चालक नानूराम सैनी (56) निवासी काकरिया गांव, केकड़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बस में सवार पांच यात्री घायल हुए, जिन्हें तुरंत राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया गया। पीएमओ रमेश रजक ने बताया कि एक यात्री की पसलियां टूट गईं, बाकी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। उपचार के बाद उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

डीडवाना: SUV और रोडवेज बस में भिड़ंत एक ही परिवार के ४ लोगो की मौत 


दूसरा बड़ा हादसा नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र में जसवंतगढ़ के पास हुआ। शनिवार सुबह तेज बारिश के बीच अचानक सड़क पर गौवंश आ जाने से SUV और रोडवेज बस आमने-सामने भिड़ गईं। SUV में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो पुष्कर दर्शन के लिए जा रहे थे। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि SUV के टुकड़े-टुकड़े हो गए और वाहन हाईवे से नीचे जा गिरा।

इस दर्दनाक हादसे में चूरू जिले के राजलदेसर और मौमासर निवासी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शारदा, लिछमा, तुलछी और पुरुष ओमसिंह शामिल हैं। जबकि ममता, मुरली, आशीष और रूपा गंभीर रूप से घायल हुए। शवों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन तक मंगवानी पड़ी।

घायलों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर खुलवाया।

परिजनों में कोहराम

दोनों हादसों के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुष्कर यात्रा पर निकले परिवार के चार सदस्य एक साथ काल के गाल में समा गए। वहीं जालोर के सगड़वा गांव और केकड़ी के काकरिया गांव में भी मातम पसरा है।पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश और तेज रफ्तार भी हादसों का बड़ा कारण रहे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता है कि आखिर कब सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News