स्कॉर्पियो कार पलटी ,: भीलवाड़ा के दो युवको की मौत:दो जने घायल
गुलाबपुरा . अजमेर जिले के बांदनवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पलटने से बिलवाड़ा जिले के दो युवकों की मौके पर मौत हो गईजबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
भिनाय पुलिस के अनुसार ब्लैक स्कॉर्पियो कार में सवार 4 युवक अजमेर से हुरड़ा की ओर आ रहे थे। बालाजी होटल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार अनियंत्रित हो कर तीन-चार पलटियां खाने के बाद मंगलम होटल के पास जाकर रुकी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नजदीक स्थित होटल और पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने घायलों को कार से बाहर निकाला।हादसे में जितेंद्र प्रजापत और सुनील जाट की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विष्णु पुत्र सांवरलाल जाट और विनोद पुत्र बद्री रेगर को 108 एंबुलेंस से सीएचसी बांदनवाड़ा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव भिनाय मोर्चरी में रखवाए गए।इनमें से 3 युवक भीलवाड़ा जिले के हुरड़ा तथा एक माताजी का खेड़ा ,कुंड का लाम्बा निवासी थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।