जिला बचाओ आंदोलन: शाहपुरा 28 को बंद, महा पड़ाव का एलान, काला दिवस मनाएंगे
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-27 03:16 GMT
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में 28 जनवरी को शाहपुरा बंद ओर महा पड़ाव का एलान किया गया हे। इस बीच धरना। प्रदर्शन जारी हे।
संघर्ष समिति के संयोजक राम प्रसाद जाट ने घोषणा की कि 28 जनवरी को शाहपुरा में महापड़ाव होगा। इस दिन पूरा शाहपुरा बंद रहेगा और काले दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वर्तमान में प्रतिदिन विभिन्न समाज के लोग रैली निकालकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। कार्यक्रम में दुर्गा लाल राजोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, नमन ओझा, अविनाश शर्मा, प्रियांशु यदुवंशी, हमीद खा, नेता प्रतिपक्ष रचना मिश्रा और पार्षद इशाक खा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।