मांडलगढ़ में रफ्तार का कहर: कार की टक्कर से पुलिसकर्मी के इकलौते बेटे की मौत, विभाग में शोक
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ में शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक सडक़ हादसे ने पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया। मांडलगढ़ थाने के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से पुलिसकर्मी मुकेश मारु के 12 वर्षीय इकलौते बेटे ध्रुव की मौत हो गई।
ट्यूशन जाने को निकला था घर से
ध्रुव पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार को स्कूल से लौटने के बाद वह शाम पांच बजे ट्यूशन जाने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला। थाने से कुछ दूरी पर वह साइकिल के साथ खड़ा था, तभी मांडलगढ़ कस्बे की ओर से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया।
उदयपुर में उपचार के दौरान मौत
घायल ध्रुव को तुरंत मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे भीलवाड़ा और बाद में उदयपुर के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के लगातार प्रयासों के बावजूद ध्रुव ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कार जब्त की
हादसे के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। उदयपुर गये एएसआई फूलचंद ने धू्रव के शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसे बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
परिवार में मातम
ध्रुव पुलिसकर्मी मुकेश मारु का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
विभाग में शोक की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों ने ध्रुव के निधन को एक बड़ी क्षति बताते हुए परिवार को ढाढ़स बंधाया।
