भीलवाड़ा में टी राजा सिंह का बड़ा बयान:: “लव जिहाद रोकने को चाहिए यूपी जैसी सख्ती”

दुर्गाशक्ति अखाड़ा स्थापना दिवस पर गरजे, कहा – “संघ देशभक्तों का संगठन, नफरत नहीं”;

Update: 2025-10-01 11:29 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने बुधवार को भीलवाड़ा में लव जिहाद, धर्मांतरण और संघ पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा सहित पूरे राजस्थान में हर रोज लव जिहाद का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसे रोकने के लिए सख्त कानून और कड़ा एक्शन जरूरी है।

लव जिहाद पर तीखी चेतावनी

हरिसेवा धाम में दुर्गाशक्ति अखाड़ा के 9वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए टी राजा सिंह ने कहा -जैसे उत्तर प्रदेश में लव जिहादियों को सबक सिखाया जा रहा है, वैसे ही राजस्थान में भी उसी भाषा में जवाब देना होगा। जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, लव जिहाद मुक्त राजस्थान का सपना अधूरा रहेगा।

संघ दुश्मन नहीं, दोस्त है

जयपुर के एक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर फाडऩे और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कांग्रेस की युवा विंग को आड़े हाथों लिया।टी राजा ने कहा -संघ को समझो, नफरत मत करो। अगर अंग्रेजों के जमाने में संघ कार्यकर्ता नहीं लड़ते, तो आज आपके पूर्वज अंग्रेजों के घरों में नौकर होते। संघ देश और समाज की सेवा करता है, नफरत नहीं फैलाता।

धर्मांतरण कानून को लेकर सवाल

हाल ही में पारित धर्मांतरण कानून पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री को घेरा। उनका कहना था -

कानून सिर्फ कागज पर नहीं होना चाहिए। जब तक इसे सख्ती से लागू नहीं किया जाएगा, धर्मांतरण के षड्यंत्र रुकने वाले नहीं हैं।

महिला शक्ति का प्रदर्शन

समारोह में दुर्गाशक्ति अखाड़ा की बहनों ने अखाड़ा प्रदर्शन, शस्त्र पूजन और कटार दीक्षा दी। हजारों महिलाओं का एक साथ हथियारों के साथ प्रदर्शन देख टी राजा सिंह ने कहा -इतना अद्भुत दृश्य मैंने किसी राज्य में नहीं देखा। यह राजस्थान की सनातन शक्ति और संस्कार का परिचायक है।

तलवार से हुआ स्वागत

हरिसेवा धाम पहुंचने पर महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, प्रकाशदास महाराज और महंत बाबूगिरी महाराज ने टी राजा सिंह का स्वागत किया और उन्हें तलवार भेंट की।

2100 कन्याओं को दिलाई कटार दीक्षा

आयोजन के दौरान दुर्गा शक्ति अखाड़ा की 2100 कन्याओं को कटार दीक्षा दी गई, जो अखाड़ा परंपरा में नारी सशक्तिकरण का प्रतीक मानी जाती है। इसके साथ ही 8,000 कन्याओं के लिए कन्या भोज का आयोजन भी किया गया।

शौर्य संचलन से गूंजा शहर

सुबह 9 बजे माली समाज के नोहरा से शुरू हुआ शौर्य संचलन शहर की गलियों से होता हुआ हरिसेवा धाम पहुंचा। दुर्गा वाहिनी की हजारों बहनों ने भगवा पताकाएँ लहराई और जय श्रीराम ्के गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंज उठा।संचलन शहीद चौक, बड़ा मंदिर, सर्राफा बाजार, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र, छीपा बिल्डिंग और सीताराम जी की बावड़ी से गुजरता हुआ अंत में विशाल हिंदू सभा में परिवर्तित हो गया। 

Similar News