हिंदू छात्राओं से रेप और ब्लैकमेल: दरिंदा फरहान को पुलिस ने पैर में मारी गोली,एसआई की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कर रहा था कोशिश

भोपाल। अजमेर की तर्ज पर हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना बताए जा रहा फरहान को पुलिस की गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध से जुड़े स्थानों की पहचान के लिए शुक्रवार रात पुलिस उसे सीहोर जिले के बिलकिसगंज ले जा रही थी। रास्ते में उसने एसआइ का रिवाल्वर छीनकर भागने की कोशिश की, छीनाझपटी में गोली उसके दाहिने पैर में लग गई।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को फरहान को रिमांड पर लिया गया था। उससे मामले में फरार चल रहे आरोपित अबरार के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पहले वो लोग अक्सर बिलकिसगंज के एक रूम में जाते थे। उसकी पुष्टि के लिए रात करीब 11 बजे हमारी टीम फरहान को गाड़ी में बैठाकर बिलकिसगंज की ओर जाने लगी
रातीबड़ के आगे ग्राम सरवर के पास फरहान ने कहा कि मैं सुबह से पेशाब नहीं गया हूं। इस पर गाड़ी रोकी गई। एसआइ विजय भामरे उसे पेशाब कराने के लिए लेकर गए तभी फरहान ने उनकी सर्विस रिवाल्वर को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। गाड़ी में बैठे दूसरे साथी मदद के लिए आ पाते, इससे पहले ही झूमाझटकी के दौरान पिस्टल से गोली चल गई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
छठे आरोपित तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस
टीआईटी कालेज से जुड़े गिरोह के साहिल सहित उसके पांच साथी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक आरोपित अबरार फरार है। पुलिस का कहना है कि अबरार की भी लोकेशन मिल चुकी है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। इस मामले में तीन थानों में पांच एफआईआर दर्ज हैं।