खाळ में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने जाने की कहकर घर से निकले थे

By :  prem kumar
Update: 2024-09-04 13:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बीगोद थाने के बीलिया गांव के नजदीक खाळ में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के गांव थलकलां में शोक छा गया। वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

बीगोद थाने के एएसआई जयसिंह ने बीएचएन को बताया कि बुधवार दोपहर को बीलिया क्षेत्र स्थित खाळ में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों के जरिये डूबे युवकों की खाळ में तलाश करवाई गई। इस दौरान एक युवक का शव जहां डूबा वहीं मिल गया, जबकि दूसरे युवक का शव अथक प्रयास के बाद करीब सौ मीटर की दूरी पर मिला। खाळ के पास ही मौके पर एक बाइक व मछली पकडऩे के कांटे भी मिले हैं। एएसआई सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान थलकलां गांव के कमलेश 35 पुत्र गोरू बैरवा व शिवलाल 37 पुत्र लादू मेघवंशी के रूप में कर ली गई। दोनों शव बीगोद अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिये गये हैं, जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। उधर, इन दो युवकों की मौत की खबर जब उनके गांव थलकलां पहुंची तो वहां शोक छा गया। परिजनों की भी चीत्कार फूट पड़ी। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस प्रथम दृष्टया नहाते समय डूबने से युवकों की मौत होना मान रही है। 

Similar News