बनेड़ा में दिनदहाड़े सूने मकान के टूटे ताले, नगदी और जेवरात ले उड़े अज्ञात चोर
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा के माली मोहल्ला में स्थित एक सूने मकान के अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े ताले तोड़कर नकदी और जेवरात ले उड़े ।
गृह स्वामी कैलाश माली ने अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट बनेड़ा पुलिस थाने में दी। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे मेरी पत्नी खेत पर चली गई और मैं मकान पर ताला लगाकर मेरी चाय की होटल पर आ गया । इसके बाद मकान पर कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश करके कमरे का ताला तोडकर कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया और अलमारी में सोना और चांदी के जर जेवरात के साथ ही 45000/-रुपये रखे हुए थे जिसको अज्ञात व्यक्ति ताला तोडकर 10 बजे से दिन के 1 बजे के बीच चोरी करके ले गया । मैं अपनी चाय की होटल से दिन में 2 बजे जब मेरी माताजी भीलवाडा से आई तो उसको घर छोडने गया तो घर मे जाने पर ताले टूटे हुए थे और अलमारी का सामान बिखरा हुआ तथा जर जेवरात व नकदी गायब थे ।
कैलाश माली ने इस रिपोर्ट के माध्यम से अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई करने की मांग की ।
वही बनेड़ा थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि बनेड़ा कस्बे की माली मोहल्ले में स्थित मकान से चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है । सीसीटीवी फुटेज के साथ ही विभिन्न पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी ।