महिला की रायला तालाब में लाश मिली, फैली सनसनी

Update: 2025-10-01 07:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायला में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब धर्म तालाब में उत्तर प्रदेश की एक महिला की लाश मिली। पुलिस के अनुसार, महिला तीन दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी।

रायला थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गोतरा गांव निवासी सीटू शर्मा अपनी पत्नी रविना (18) और अन्य परिवारजनों के साथ रायला में धर्म तालाब के पास किराये के मकान में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे। रविना मानसिक रूप से कमजोर थीं और तीन दिन पहले बिना किसी सूचना के घर से बाहर चली गई थीं।

तालाब के पास एक चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को बुधवार सुबह तालाब में लाश होने की जानकारी मिली। उसने सीटू को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद परिवार और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तालाब से रविना का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि रविना की शादी दो साल पहले ही सीटू से हुई थी। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Similar News