वी.श्रीनिवास होंगे राज्य के नये मुख्य सचिव, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने जताई सहमति
जयपुर । वी.श्रीनिवास राज्य के नये मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सहमति जताई और उन्हें समय से पहले राजस्थान के लिए कार्यमुक्त किया। कल देर रात DOPT से उनके रिलीव होने के आदेश जारी हुए। अब राजस्थान सरकार उनके मुख्य सचिव बनने के आदेश जारी करेगी।
वी.श्रीनिवास सोमवार को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। खुद वी.श्रीनिवास ने IAS अफसरों के एक ग्रुप में इसकी सूचना दी। दिल्ली से सोमवार सुबह 11:30 की फ्लाइट से वी.श्रीनिवास जयपुर पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे मुख्य सचिव कार्यालय में चार्ज का आदान-प्रदान होगा।