रीट की परीक्षा देने गई महिला परीक्षा केंद्र से हो गई लापता

By :  prem kumar
Update: 2025-02-27 14:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। गुरुवार को आयोजित रीट की परीक्षा देने गई महिला परीक्षा केंद्र के बाहर से लापता हो गई। पति ने प्रताप नगर पुलिस को रिपोर्ट दी है।

पुलिस के अनुसार, हिमांशु व उसकी पत्नी निकिता को आज रीट परीक्षा देनी थी। निकिता का परीक्षा केंद्र आजाद नगर स्थित कुंभा निकेतन सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल में था, जबकि हिमांशु का अन्य केंद्र था। परीक्षा की सैकंड पारी में हिमांशु अपनी पत्नी निकिता को स्कूल गेट पर लगी लाइन में खड़ा कर अपने परीक्षा केंद्र के लिए चला गया। इसके बाद निकिता परीक्षा केंद्र से लापता हो गई। पुलिस का कहना है कि निकिता ने परीक्षा भी नहीं दी। पुलिस ने हिमांशु की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। 

Similar News