जागरण में शामिल होने मौसी के यहां गई महिला की बाथरूम में गिरने से मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-04-24 15:05 GMT
जागरण में शामिल होने मौसी के यहां गई महिला की बाथरूम में गिरने से मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। उपनगर पुर से अपनी मौसी के यहां रात्रि जागरण में शामिल होने घोड़ास गई महिला की बाथरूम में पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुर निवासी किशनलाल खारोल ने रिपोर्ट दी कि उसकी मां शांता पत्नी उदयलाल खारोल 23 अप्रैल को उनकी मौसी के नंदू देवी पत्नी मोहन खारोल के यहां रात्रि जागरण होने से घोड़ास गई थी। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे करीब शांता देवी नहाने के लिए बाथरूम में गई, जो काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकली। घरवालों ने आवाल लगाई, लेकिन अंदर से शांता का कोई जवाब नहीं मिला। इसके चलते बाथरूम का दरवाजा तोडक़र देखा तो शांता देवी अचेत मिली। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में बताया कि शांता देवी की मौत बाथरूम में पैर फिसलकर गिरने से हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शांता का शव परिजनों को सौंप दिया।

Similar News