नाबालिग लडक़ी को अगवा कर रेप करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को अगवा कर उसके साथ रेप करने के आरोप में शाहपुरा जिले की हनुमान नगर पुलिस ने अजमेर जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाने में 27 मार्च को एक नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देश और डीएसपी जहाजपुर के सुपरविजन में थाना प्रभारी अयूब खां के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 19 मई को अगवा नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब कर अनुसंधान किया। अनुसंधान के बाद प्रकरण में छेड़छाड़ व रेप के साथ ही पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई। उधर, टीम ने इस मामले में अजमेर जिले के अरांई थाना इलाके देवपुरी निवासी मनीषकुमार 20 पुत्र अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई दुर्गालाल, कांस्टेबल मुखराम, राजेंद्र, महिला कांस्टेबल स्वाति शामिल थे।