भाविप का सेवा व पर्यावरण पखवाडा शुरू

Update: 2024-06-28 10:02 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूर्यप्रकाश की जन्म जयंती पर भीलवाड़ा शहर की सभी सात शाखाओं विवेकानंद, सुभाष, प्रताप, भगत सिंह, आज़ाद, शिवाजी, मीरा ने सामूहिक रूप से विचार गोष्ठी अन्य कार्यक्रमों के साथ सेवा- पर्यावरण पखवाड़े का श्रीगणेश किया। आयोजक शाखा महाराणा प्रताप रही। इस मौके पर लेखक, विचारक संस्कारों के प्रणेता भीम सेन गोयल के सानिध्य में पौधरोपण किया गया व 140 कपड़े के थैले वितरण रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में किया गया। विचार ग़ोष्ठी में मुकेश नवाल ने डॉक्टर सूर्यप्रकाश के जीवन काल में संगठन के लिए किए गए त्याग ,समर्पण एवं उनके जीवन दर्शन के बारे में चर्चा की। राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने "बोल जिन्दगी किधर जाएगी "किए गए काव्य पाठ ने खूब तालियां बटोरी । भीमसेन गोयल (घर एक मंदिर लघु फ़िल्म के प्रणेता) एवं जुगलकिशोर के .नायक जो इस लघु राजस्थानी फिल्म के निर्माता निर्देशक हैं की अगुवाई मे फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया।

लघु फिल्म के बारे मे बताते हुए भीमसेन गोयल ने समझाया कि किस प्रकार सास को माँ समझ कर एवं बहू को बेटी समझ कर घर को मन्दिर बनाया जा सकता है। बेटा माँ बाप से कहे ये भगवान हैं माँ बाप तो घर मंदिर हो गया। जुगल किशोर के .नायक ने कहा की नया अध्याय संस्कारों का पर्यावरण है। उन्होंने भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सभी शाखाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लघु फिल्म को भीलवाड़ा से ही रिलीज करने की घोषणा की । राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन सेवा मुकुनसिंह राठौड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ डॉ .सूरज प्रकाश की जयंती के अवसर पर करने का अच्छा भाव है ताकि परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा के विभिन्न कार्यों मे संलग्न होकर कार्य करें । मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक दीपक भाई ने बताया कि किस प्रकार छोटी बालिका के अन्तर्मन पर आजकल के टी .वी .सीरियल का प्रभाव पड़ता है । अतः इस प्रकार की संस्कार युक्त फिल्मों के निर्माण से जनमानस मे सकारात्मक प्रेरणा मिलेगी।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडाणी ने कहा कि अधिक से अधिक युवा शक्ति को परिषद सदस्य बनाकर संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए। आज के समय में समृद्धशाली सम्पन्न युवा दंपत्तियों को परिषद से वह इस पखवाड़े में अवश्य बनाना है। सोडाणी ने यह भी बताया कि सेवा पखवाड़े के अलावा कुटुम्ब प्रबोधन प्रकल्प पर भी शीघ्र ही दम्पत्ति कार्यशाला होने जा रही है एवं इस बात पर भी रिसर्च की जा रही है कि किस प्रकार से दिव्य संतान उत्पन्न हो एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो । कार्यक्रम मे नये सदस्य कमल किशोर कुमावत को सदस्यता की शपथ दिलाई गयी एवं कुटुम्ब प्रबोधन प्रभारी महेश जाजू को दायित्व ग्रहण कराया गया ।इस भव्य कार्यक्रम का संयोजन शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने किया।

अन्त में आयोजक शाखा महाराणा प्रताप के अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन महेन्द्रकुमार शर्मा एवं वरुण कुमार ने किया । कार्यक्रम मे परिषद के संरक्षक रामेश्वर काबरा, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा , प्रान्तीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादक़ा , प्रान्तीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य , स्वामी विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड , सुभाष शाखा अध्यक्ष अमित काबरा , आजाद शाखा अध्यक्ष विनीत शर्मा , शिवाजी शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी , मीरा शाखा अध्यक्ष उर्मिला अजमेरा एवं भीलवाड़ा शहर के केंद्रीय , प्रान्तीय एवं सभी शाखाओं केअन्य दायित्वधारियों एवं मातृ शक्ति 30 सहित लगभग 15 0सदस्यों की उपस्थिति रही । शाखा संरक्षक गोविन्द जी राठी , प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा, शिवम् प्रहलादका, पूर्व अध्यक्ष अरुण सुखवाल, दलपत सिंह राठौड़ , उपाध्यक्ष प्रेमनारायण मिश्रा सचिव शंकरलाल छीपा, वित्त सचिव समर शर्मा एवं महिला संयोजिका मंजू सुखवाल , का सहयोग सराहनीय रहा । 

Tags:    

Similar News