चीड़ खेड़ा शमशान भूमि पर चार दिवारी व टीनशेड का अभाव, बरसात में ग्रामीण परेशान

Update: 2024-07-18 07:34 GMT

भीलवाड़ा।  चीड़ खेड़ा गांव में कई दिनों से शमशान भूमि के चार दिवारी व टीनशेड न होने से बरसात के दिनों में आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। कमलेश जाट ने बताया कि शमशान में 5 सालों से चद्दर नहीं है।कई बार  विधायक को भी अवगत कराया था और सरपंच प्रतिनिधि को भी लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हूआ है। पंचायत में कई दिनों से बजट भी आ चुका है लेकिन अभी तक यहा शमशान भूमि पर एक भी पत्थर या ईट नहीं लगी है। गांव के अंदर लाइट लगाने की बात कई दिनों पहले चली थी लेकिन उसे लाइट को भी अभी तक नहीं लगवाई है और कहते कहते कई दिन बीत गए लेकिन सभी व्यक्ति अभी अंधेरे का सामना कर रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि अपनी मनमानी करते रहते हैं ।

Similar News