अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर विधिक प्रतियोगिता से दिया न्याय का संदेश
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार 17 जुलाई अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर अध्यक्ष; जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा के निर्देशन में महेश पब्लिक स्कूल नेहरू रोड भीलवाड़ा में छात्र.छात्राओं में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के काम का समर्थन करने हेतु छात्र.छात्राओं में विधिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अंतर विद्यालय एक निबंध पोस्टर पेंटिंग नारा लेखन भाषण तथा वाद विवाद आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में श्री महेश पब्लिक स्कूल विटी इंटरनेशनल स्कूल संगम स्कूल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजाद नगर तथा सेठ मुरलीधर मानसिंह कन्या विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया स प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों में आए प्रथम स्थान के छात्र.छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में अध्यक्ष अभिभाषक संस्था ऋषि तिवारी लोक अभियोजक कुणाल ओझा एवं नोनिहाल सिंह महासचिव जिला अभिभाषक संस्था थे प्रतियोगिता के दौरान नागेंद्र सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र कचोलिया सचिव महेश सेवा समिति एकेदार जागेटिया सदस्य विद्यालय की प्रधानाचार्य अरविंद कौर आदि उपस्थित थे । सभी विद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्र.छात्राओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर न्याय से संबंधित विषयों पर प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया प्रतियोगिता में कुल पांच विद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया।